यादों की मजारें
कोरे कागज़ सा हो चूका हूं
एहसास नहीं उठते दिल में
कुछ कहना चाहूं भी तो ,
अल्फ़ाज़ कतराते हैं मुझसे
कभी गुनगुनाता था तन्हाई में जिन्हें
याद तो आते हैं मगर
कैद नहीं कर पाता श्याही में उन्हें
बस बैठा ताकता रहता हूं
मेज़ पर पड़े सादे कागज़ को
कोई पूछे तो कह्देता हूं
नज़्म जो हुआ करते थे कभी
आज बस यादों की मजारें हैं !!
Copyright (C) Asit Ranjan Panigrahi 2013
No comments:
Post a Comment